![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/4-6.jpg)
सिडनी| ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी के मामले रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं, जिससे स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव बढ़ रहा है। सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में बुधवार को एक दिन में 50,000 कोरोना मामले सामने अए हैं, जो कि देश में महामारी की शुरआित के बाद से सबसे ज्यादा हैं। सबसे ज्यादा मामले न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) और विक्टोरिया से सामने आए हैं। वर्तमान में एनएसडब्ल्यू ओमिक्रॉन वेरिएंट का केंद्र है, जहां बीते 24 घंटे में रात 8 बजे तक 35,054 नए मामले सामने आए और 8 मौतें हुई, जबकि विक्टोरिया में मंगलवार आधी रात तक 24 घंटे में कोरोना के 17,636 मामले सामने आए और 11 मौतें हुई हैं।
दोनों राज्यों में एनएसडब्ल्यू के अस्पतालों में 1,491 और विक्टोरिया में 591 कोरोना मरीज भर्ती हैं। एनएसडब्ल्यू के स्वास्थ्य उप सचिव सुसान पीयर्स ने चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवा प्रणाली दबाव में है और स्थिति कुछ समय तक बनी रह सकती है। पियर्स ने कहा, "हम अगले कई हफ्तों तक दबाव महसूस रखेंगे। जैसे ही यह गिरावट शुरू होगी तो बहुत तेजी से कमी आने की संभावना है, लेकिन हमारे सामने कुछ चुनौतीपूर्ण सप्ताह हैं।" उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राज्य में जल्द ही कई रैपिड एंटीजन परीक्षण होने वाले हैं, जो परीक्षण प्रणाली के कुछ दबाव को कम करने में मदद करेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.