![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/download_16.jpg)
एपल (Apple) के खिलाफ होगी जांच, जाने क्या है मामला
रविवार, जनवरी 02, 2022
0
![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/download_16.jpg)
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने शुक्रवार को ऐप स्टोर से सम्बंधित कथित अनुचित व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर एपल (Apple) के खिलाफ विस्तृत जांच का आदेश दिया है। सीसीआई ने अपने 20 पृष्ठ के आदेश में कहा कि एप्पल का ऐप स्टोर ही ऐप डेवलपर्स के लिए आईओएस उपभोक्ताओं को अपने ऐप वितरित करने का एकमात्र जरिया है। हर आईफोन मोबाईल और आईपैड में ऐप स्टोर पहले से ही होता है।
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.