मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार द्वारा 973 करोड़ 74 लाख रूपये की अनुग्रह राशि के भुगतान की स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्री-मंडल ने अनुग्रह राशि के भुगतान को मंजूरी देकर ऋण लेने वालों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि यह अभूतपूर्व निर्णय है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह निर्णय कमजोर श्रेणी के उधारकर्ताओं को छह महीने की ऋण स्थगन अवधि के दौरान चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच अंतर का अनुग्रह भुगतान देकर छोटे उधारकर्ताओं की बड़ी मदद करेगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.