नई दिल्ली  दिल्ली पुलिसकर्मियों के लिए राहत भरी खबर आ रही हैक्योंकि आने वाले समय में घंटे काम की शिफ्ट लागू हो सकती है। दरअसल बाहरी दिल्ली में रोहिणी जिले में घंटे की शिफ्ट के लिए पायलट आधार पर योजना शुरू हो गई है। रोहिणी जिले में सभी 10 थानों में नई समय व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू की गई है। इसके लिए यानी पुलिस कर्मियों को स्वचालित रूप से ड्यूटी आवंटित करने के लिए नया ई-चिट्ठा सॉफ्टवेयर भी आजमाया जा रहा है। एकीकृत ई-चिट्ठा और घंटे की शिफ्ट कार्यक्रम से न केवल बल के कार्यभार को कम करने की उम्मीद हैबल्कि जिम्मेदारियों के आवंटन के संबंध में पारदर्शिता भी पैदा होगी।

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के मुताबिकदिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी से कहा गया है कि इस पर विचार करें कि कि ई-चिट्ठा को घंटे की शिफ्ट प्रणाली में कैसे शामिल किया जा सकता है?  फिलहाल रोहिणई में शिफ्ट सुबह बजे से शाम बजे तक है और फिर शाम बजे से आधी रात और आधी रात से बजे तक चलती हैलेकिन यह पुलिस स्टेशन और क्षेत्र के आधार पर भिन्न हो सकती है।