राज्य शासन ने साल के अंतिम दिन वन और पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रमोशन दिया है। आईएफएस अफसरों के साथ 112 डिप्टी रेंजरों को जहां पदोन्नति मिली वहीं 80 सब-इंस्पेक्टरों और 162 हवलदारों को भी प्रमोशन मिला। सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर और हवलदारों को सहायक उप निरीक्षक बनाया गया है। आईएफएस अफसरों में एक को सीसीएफ से अपर प्रधान मुख्य संरक्षक और अफसरों को डीएफओ से कंजर्वेटर फॉरेस्ट का पद मिला है।

वन विभाग में डीएफओ से कंजर्वेटर फॉरेस्ट के 14 पद स्वीकृत थेलेकिन अफसर ही प्रमोशन के पात्र थे। सभी छह अफसरों मनोज पांडेमर्सीबेलाराजेश चंदेलेअमिताभ वाजपेयी और राम अवतार दुबे को पदोन्नति मिली। अपर प्रधान मुख्य संरक्षक एकमात्र पद स्वीकृत था। सीसीएफ एसएसडी बड़गैंया को पदोन्नति मिली। 2015-16 बैच के 112 डिप्टी रेंजरों को रेंजर पद पर प्रमोशन देकर नए साल का तोहफा दिया गया। प्रमोट होने वाले कुछ अफसर आज ही रिटायर होने वाले थे। वे रेंजर होकर सेवानिवृत्त हुए।
साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को रायपुर रेंज के 162 हवलदार को सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) बनाया गया है। एक महीने की ट्रेनिंग और लिखित परीक्षा पास होने वाले हवलदारों का रायपुर रेंज आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा ने शुक्रवार रात प्रमोशन आदेश जारी किया। इसमें रायपुरधमतरीगरियाबंदमहासमुंद और बलौदाबाजार में लंबे समय से पदस्थ हवलदार शामिल है। हालांकि कुछ अधिकारियों का प्रमोशन सूची में थालेकिन ट्रेनिंग के पहले ही उनका रिटायरमेंट हो गया। इसलिए उन्हें प्रमोशन का लाभ नहीं मिल पाया। प्रमोट हुए अधिकारियों को जल्द ही स्टार लगाया जाएगा। उनकी नई पोस्टिंग आदेश जारी होगी।

एसआई की योग्यता सूची में सुनील कुजूरगायत्री शर्मामो. तारिक हरीशअशोक कुमार पांडेराम कुमार जैनशंकर लाल नवरत्नभावना खंडारेसुशीला कैवर्तसुरेंद्र प्रताप चतुर्वेदीप्रकाश शुक्लाप्रद्युमन तिवारीअंजाेर लाल चतुर्वेदीमहादेव राम चौहानसत्यवादी साहूप्रमोद कश्यपहुबलाल चंद्राकरजय कुमार साहूमणीकांत पांडेयउपेंद्र कुमार साहविमल रायप्रहलाद साहूशिशुपाल सिन्हादिनेश यादवअमृत लाल साहूबृजेश सिन्हाहृदय वर्माराकेश राठौरसुनील कुमार सिंहमनोज साहूअनुराग सोनवानीघुनाराम ओगरेडोमेंद्र सिन्हाशंकर लाल ध्रुवभिषेण कुमार पिस्दानरेश कुमार सलामछत्रपाल सिंह कंवरभुनेश्वर साहूमनोज कौशिकडेमन लाल भूआर्यहरीनाथ रावतरामजी तारमेद्वारका मंडावीसंजय कुमार शिंदेविजय वर्मारघुवीर लाल चंद्रादुवेंद्र सिंह टेकामअमित कुमार पद्मशालीमधुनाथ ध्रुवजनक साहूअशोक द्विवेदीनवल किशोर यादवप्रमोद कुमार रूसियाराजेंद्र सिंह राजपूतप्रकाश नारायण तिवारीक्षीरोद्र कुमार साहूसंतोष कुमार साहूकिशोर कुमार सोनीराजेंद्र कुमार श्रीवास्तवसुरेंद्र दुबेमोहन राम पटेलकैलाश चंद दासउनेश कुमार देशमुखविकास चंद रायझुमुक लाल शांडिल्यदिनेश्वर प्रसाद साहनीकन्हैया सिंह यादव आदि शामिल हैं। नरेंद्र कुमार त्रिपाठीबलराम प्रसाद गुप्ताझनक लाल साहूओस्कर मिंजसुखराम पंथगोवर्धन दीपकनारायण प्रसाद लहरेरामेंद्र कुमार मरावीहोली राम रात्रेनारायण सिंह मरकामबलीराम बिसेनसहदेव नेतामसामुअल नाग और रोमानुस टोप्पो शामिल हैं। इसी तरह सूबेदार संजय कुमार सूर्यवंशीअभिजीत सिंह भदौरियासोनू वर्मासुशील नौटियालगोविंद कुमार वर्मा और अनीष सारथी रक्षित निरीक्षक बनेंगे।