वाराणसी के अंतर्गत आने वाले हर एक क्षेत्रों में विगत 5 वर्षों से लावारिस पशु पक्षियों की निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं इसमें सभी प्रकार के पशु पक्षी सम्मिलित हैं
Type Here to Get Search Results !

वाराणसी के अंतर्गत आने वाले हर एक क्षेत्रों में विगत 5 वर्षों से लावारिस पशु पक्षियों की निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं इसमें सभी प्रकार के पशु पक्षी सम्मिलित हैं

आइए आज हम आपको मिलाते हैं काशी के एक ऐसे व्यक्ति से जो कबीर रहीम से कम नहीं है जलालीपुरा फटक वाराणसी के निवासी शिवम प्रजापति दयानंद एंग्लो वैदिक इंटर कॉलेज  से कक्षा 11 के छात्र होने के साथ-साथ यह वाराणसी के अंतर्गत आने वाले हर एक क्षेत्रों में विगत 5 वर्षों से लावारिस पशु पक्षियों की निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं इसमें सभी प्रकार के पशु पक्षी सम्मिलित हैं जैसे स्वान नंदी गाय बंदर बिल्ली घोड़ा खच्चर आदि पक्षियों में कौवा तोता उल्लू बाज गौरैया  मोर नीलकंठ कोयल  आदि रोड दुर्घटना में घायल अवस्था में पीड़ित अवस्था में लाचार बीमार आपसी  मुठभेड़ के कारण जख्मी किसी के द्वारा मारे गए प्रताड़ित किए गए पशु पक्षियों का यानी स्वर सेवा भाव से स्वयं इलाज करते हैं अथवा उनके ऊपर जुल्म पर भी आवाज उठाते हैं बड़े  केशो में या पशु चिकित्सा काले की मदद से इन पशुओं को गोशाला भेजो आते हैं इलाज  प्रसार करवाते हैं अता उनके भोजन की व्यवस्था करना ठंड में कपड़े की व्यवस्था करना उनका देखभाल करना आदि सम्मिलित है यह किसी भी प्रकार से कोई भी शुल्क लागू नहीं करते हैं निशुल्क सेवा करते हैं पशु पक्षियों के लिए इनका कहना है कि जितना भी पेड़ पौधे जल नदियां पशु पक्षी को हम आम जनमानस संरक्षित एवं सुरक्षित करेंगे उतना ही हमारे लिए लाभकारी होगा क्योंकि यह प्रकृति हमें इस धरती पर रहने का कोई भी टैक्स लागू नहीं करती है तो हमें भी उसको सुरक्षित रखने का प्रयास करते रहना चाहिए इनके 1  साइकल एंबुलेंस भी है जो कि 30 केजी वेटिंग की है उसमें बर कटिंग बॉक्स उस बर कटिंग बॉक्स में पशु पक्षियों से संबंधित चोटिल होने के तत्पश्चात जो दवाई उपयोग में आती हैं  उनकी सारी सामग्री और विवरण उस में उपलब्ध रहती है सूचना के अनुसार मौके वारदात पर कहीं भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए यह बेजुबान ओ की निस्वार्थ सेवा भाव से सेवा करते हैं आप भी इनको वाराणसी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में ऐसे केस को देखें तो सूचित कर सकते हैं उनका दूरभाष नंबर 

SHIVAM PRAJAPATI 
MOB NO.-761 807 9826




 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------