
नई दिल्ली । अमेरिका से लगी कनाडा की सीमा पर चार भारतीयों की मौत पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संज्ञान लिया है। कहा जा रहा है कि इस घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की सर्द मौसम के चलते मौत हो गई, जिसमें एक नवजात शिशु भी शामिल है। हालांकि, इसे मानव तस्करी का संभावित मामला बताया जा रहा है। विदेशी मीडिया में भी ये खबर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। मैनटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि एमर्सन के नजदीक कनाडा-अमेरिका सीमा पर कनाडा की ओर बुधवार को चार शव मिले, जिनमें दो शव वयस्कों के, एक किशोर का और एक नवजात शिशु का है। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, "कनाडा-अमेरिका सीमा पर एक शिशु सहित 4 भारतीय नागरिकों की जान जाने की रिपोर्ट से हैरान हूं। अमेरिका और कनाडा में अपने राजदूतों से स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया देने को कहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए कनाडा में भारतीय राजदूत अमर बिसारिया ने कहा कि भारतीय कांसुलर की टीम घटनास्थल पर जा रही है। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, "यह एक दुखद त्रासदी है। सहयोग और मदद करने के लिए टोरंटो से एक भारतीय कांसुलर टीम मैनिटोबा जा रही है। हम इन परेशान करने वाली घटनाओं की जांच के लिए कनाडा के अधिकारियों के साथ काम करेंगे।

Please do not enter any spam link in the comment box.