![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-131.jpg)
अहमदाबाद । गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4213 नए मामले दर्ज किए गए। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी है। अहमदाबाद शहर में 1835 केस सामने है महानगर में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 120 हो गई है।
पिछले 220 दिनों के भीतर गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए गुजरात के 33 में से 30 जिले संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना के चलते तापी जिले में एक मरीज की मौत हो गई है राज्य में अब तक कोरोना वायरस 10127 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 14000 के पार चली गई है।
गुजरात में गुरुवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान का एक भी मामला सामने नहीं आया है। राज्य में कॉमिक रोल के 204 मामलों में से 151 स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 1 सप्ताह में गुजरात में करुणा का संक्रमण तेजी से फैला है साल की शुरुआत में 1 जनवरी को 1069 केस सामने आए। 2 जनवरी को 968, 3 जनवरी को 1259, 4 जनवरी को 2265 मामले, 5 जनवरी को 3350 तथा 6 जनवरी को 4213 मामले सामने आए।
Please do not enter any spam link in the comment box.