मंदसौर 31 जनवरी 22/ मुख्यमंत्री
श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चलाए जा रहे "मास्क ही है जिंदगी"
अभियान में 30 जनवरी तक 3 लाख 51 हजार 804 मास्क
जरूरतमंदों को वितरित किए जा चुके हैं। यह अभियान 20 जनवरी
को सभी नगरीय निकायों में एक साथ शुरू हुआ था। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री
भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों द्वारा "रोको-टोको" अभियान
में अभी तक 3 लाख 51 हजार 443 घरों में संपर्क किया जा चुका है। नागरिकों को कोरोना से बचाव के संबंध
में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं। लगभग 5530 ऑनलाइन चर्चाएँ आयोजित की गई हैं। मीडिया के विभिन्न माध्यमों से भी
लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शहरों में होर्डिंग और वॉल-पेंटिंग के
माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
2094
मास्क बैंक स्थापित
अभी तक नगरीय निकायों में जन-सहयोग से 2094 मास्क
बैंक स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा एक लाख
69 हजार 651 मास्क दान स्वरूप दिये जा चुके
हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.