सीहोर अनुराग शर्मा की रिपोर्ट

सीहोर  | जिले में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। शहर से लेकर गांवों तक लगातार कोरोना संक्रमण अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है। नगरीय क्षेत्र में तो मरीज मिल ही रहे थे पर अब ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना अपना शिकंजा कस रहा है। चिंताजनक बात यह है कि एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकार्ड 14 जनवरी को टूटा था। कोरोना के एक साथ 52 मरीज मिले। कोरोना की रफ्तार इतनी तेज हो गई है कि हर आधे घंटे पर सीहोर जिले में एक मरीज मिल रहा है। उसके बाद भी जिले में अनेक स्थानों पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है न ही मास्क और सैनेटाईजर का उपयोग करना जरूरी समझ रहे हैं।सबसे बड़ी लापरवाही तो स्वास्थ्य विभाग कर रहा है जहां 36 घंटे के बाद रिपोर्ट आ रही है। 15 जनवरी को कोरोना ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं जिले में 24 घंटे के दौरान 100 मरीज मिले हैं। सीहोर में 57 संक्रमित मिले हैं। श्यामपुर में 3, नसरुल्लागंज में 3, इछावर में 4 और बुधनी में 16 नए मरीज मिले हैं।