जयपुर । राजस्थान के 2362 पटवारियों को वरिष्ठ पटवारी के पद पर पदोन्नति का तोहफा मिला है। राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को निबंधक डॉ.मोहन लाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित पदोन्नति समिति की बैठक में पटवारियों को वरिष्ठ पटवारी के पद पर पदोन्नत करने के आदेश जारी किए गए। निबन्धक डॉ. यादव ने बताया कि यह पदोन्नतियां वर्ष 2021- 22 के तहत प्रदान की गई है , जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2269 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 93 पटवारियों को वरिष्ठ पटवारी के पद पर पदोन्नत किया गया। राज्य में वरिष्ठ पटवारी के कुल 5000 पद स्वीकृत किए गए थे, जिनमें पटवारी के पद का 5 वर्ष का अनुभव पूर्ण करने वाले कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ दिया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.