रायसेन, 04 जनवरी 20जिले में 23 से 25 जनवरी तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों व सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में 0 से 5 वर्ष तक की आयु का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से छूटे नहीं, यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने चिकित्सा अधिकारियों को विकासखण्ड स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्लान इस प्रकार बनाएं कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से छूटे नहीं। पिछले अभियान में जो बच्चे पोलियो की खुराक से छूट गए थे, इस बार उन सभी को कव्हर किया जाए। जिले के सुदूर अंचलों, सभी मंजरे टोलों, ईट भट्टे, पहाड़ी क्षेत्रों, आदिवासी बहुल क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में रह रहे सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जाना सुनिश्चित किया जा सके इसके लिए जरूरी है कि हर घर, हर व्यक्ति से संपर्क करते हुए बच्चों के परिजनों को प्रेरित किया जाए ताकि वह अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु पोलियो टीकाकरण केन्द्र पर अवश्य ले जाए।
कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वय में महिला बाल विकास विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले का सहयोग लेकर सभी पात्र बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाए। उन्होंने सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा सहित सभी बीएमओ को निर्देश दिए कि कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से पल्स पोलियो अभियान की जानकारी जन-जन पहुंचाए। साथ ही अन्य माध्यमों से अभियान का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के दिन बूथ पर जाते हुए यदि कोई बच्चा रास्ते में मिलता है तो उसे वहीं पोलियो की खुराक पिलाएं। सीएमएचओ डॉ खत्री ने बताया कि 23 से 25 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 23 जनवरी को बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके पश्चात 24 और 25 जनवरी को दलों द्वारा घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सोमन दास सहित संबंधित अधिकारी उपस्थि
Please do not enter any spam link in the comment box.