![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-497.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति के तहत ड्राई डे (मद्य निषेध दिवसों) की संख्या घटाकर सिर्फ तीन कर दी है जो पिछले साल 21 दिन थी। दिल्ली सरकार के इस फैसले की विपक्षी दलों ने तीखी आलोचना की और भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस ने कहा कि इस कदम का मकसद दिल्ली में शराब की बिक्री को बढ़ावा देना है। हालांकि, शराब उद्योग के एक शीर्ष संगठन ने दिल्ली सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग द्वारा सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानें और 'ओपियम' की दुकानें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती 2 अक्टूबर को बंद रहेंगी।
विभाग ने गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती को उन दिनों के रूप में सूचीबद्ध किया है जब शराब की बिक्री की अनुमति नहीं होगी। विभाग ने कहा कि दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसरण में, यह आदेश दिया जाता है कि राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र दिल्ली में वर्ष 2022 के दौरान आबकारी विभाग के सभी लाइसेंसधारियों और ओपियम की दुकानों द्वारा निम्नलिखित तिथियों को 'ड्राई डे' मनाया जाएगा।
आदेश में कहा गया है कि 'ड्राई डे' में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध एल-15 लाइसेंस वाले होटलों में लागू नहीं होगा। इससे पहले, महान नेताओं की जयंती और धार्मिक त्योहारों सहित, 'ड्राई डे' की संख्या 21 थी।
Please do not enter any spam link in the comment box.