आलोक एवं छू लो आसमान किसने रोका है के द्वारा नवोदय परीक्षा 2022 की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग क्लास के साथ कराए जा रहे मासिक मॉक टेस्ट
Type Here to Get Search Results !

आलोक एवं छू लो आसमान किसने रोका है के द्वारा नवोदय परीक्षा 2022 की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग क्लास के साथ कराए जा रहे मासिक मॉक टेस्ट


आलोक एवं छू लो आसमान किसने रोका है के द्वारा नवोदय परीक्षा 2022 की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग क्लास के साथ कराए जा रहे मासिक मॉक टेस्ट
Report- सतीश मैथिल सांचेत
नवोदय जागृति अभियान 2022 हेतु अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ आलोक एवं छू लो आसमान किसने रोका है  के द्वारा देश के 8 राज्यों में अनेकों निशुल्क नवोदय कोचिंग सेंटर एवं प्रतिमाह नवोदय परीक्षा मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है, प्री एग्जाम टेस्ट से बच्चों की बेहतर तैयारी एवं पालकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, अभी हाल ही में आयोजित नवोदय परीक्षा द्वितीय मॉक टेस्ट 16 जनवरी 2022 को आयोजित किया गया जिसके तहत देश मैं 500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर हजारों बच्चों ने कोरोना -19  के नियमों का पालन करते हुए* सेनेटाइजर, मास्क एवं पर्याप्त दूरी पर बैठकर परीक्षा दी आलोक रायसेन जिला अध्यक्ष लोधी रघुवीर सिंह भदौरिया ने बताया रायसेन जिले के सातों ब्लॉक पर 35  केंद्रों पर कक्षा 5वी अध्ययनरत नवोदय फार्म भरने वाले 235 विद्यार्थियों ने मॉक टेस्ट में भाग लिया जिसमें 35  केंद्र प्रभारी एवं 40 पर्यवेक्षक शिक्षकों ने सहयोग किया ,रायसेन के सांचेत, थाला- दिघावन, मनकापुर एवं गोहरगंज में चार निशुल्क नवोदय कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं एवं परीक्षा उपरांत ही मूल्यांकन कराया गया जिसमें बच्चों को उनके द्वारा की गई त्रुटियां एवं कमजोर विषय वस्तु को चिन्हांकित किया गया जिससे शिक्षकों द्वारा कमजोर विषय पर विशेष फोकस किया जा सके इसके पूर्व 12 दिसंबर 2021 को प्रथम मॉक टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया था छू लो आसमान किसने रोका है कि डायरेक्टर श्रीमती साक्षी/ लोकेश लिल्हारे जी की टीम एवं आलोक परामर्श दात्री समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री लोकेश लिल्हारे जी जीएसटी कमिश्नर भोपाल की टीम द्वारा आलोक शैक्षिक ऐप बनाया गया है इसके माध्यम से निशुल्क रूप से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ हेतु जैसे नवोदय, सैनिक स्कूल, एसएससी, बैंकिंग, रेल्वे, पटवारी, शिक्षक भर्ती,पीएससी एवं यूपीएससी हेतु शैक्षिक सामग्री,माक टेस्ट एवं वीडियोस उपलब्ध है जिसका सर्व समाज के बच्चे भरपूर उपयोग करके लाभान्वित हो रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------