
इंडोनेशिया के पश्चिमी पापुपा प्रांत में दो समूहों के बीच जबरदस्त झड़प हुई है। कहा जा रहा है कि ये झड़प नाइट क्लब में हुई है। इस दौरान नाइट क्लब में भी आग लग गई। हिंसा और आगजनी में 19 लोगों की मौत हो गई है पश्चिमी पापुआ पुलिस के प्रवक्ता एडम एरविंडी ने ने बताया कि मृतकों में से एक सोरोंग शहर के क्लब में सोमवार रात संघर्ष करने वाले समूहों का सदस्य था। उन्होंने बताया कि नाइट क्लब में आग लगने के बाद 18 शव मिले थे। उन्होंने बताया कि पुलिस अभी भी इस बात की जांच कर रही है कि झड़प किस कारण से हुई। साथ ही नाइट क्लब में आग लगने की भी वजह का पता लगाया जा रहा है।

Please do not enter any spam link in the comment box.