![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-221.jpg)
लुधियाना। सी-विजिल एप से प्रशासन को अब तक चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की 163 से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं। इनमें अधिकतर शिकायतें बिना अनुमति बैनर व पोस्टर लगाने की हैं। इसके अलावा कुछ लोगों ने मतदाता पहचान पत्र नहीं मिलने की शिकायत भी इस एप पर की है। एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर की गई कार्रवाई के बाद शिकायतकर्ता को उसकी फीडबैक भी दी जाएगी। इसके अलावा कुछ शिकायतें टोल फ्री नंबर 1950 और आयोग की ईमेल के जरिये भी भेजी गई हैं।
सी-विजिल एप पर कुछ अजीब शिकायतें भी प्रशासन को मिली हैं। कुछ लोग एप डाउनलोड करने के बाद यह पता करने के लिए कि एप काम करता है या नहीं इसलिए भी जानबूझ कर शिकायत कर रहे हैं। फोटो क्लिक कर कोई भी फोटो एप पर अपलोड कर रहे हैं। यह फोटो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी के पोर्टल पर पहुंच रही हैं। बुधवार को कुछ शिकायतें ऐसी हैं जिन पर फोटो आई लेकिन उनमें कुछ नहीं था। जिला चुनाव अधिकारी के शिकायत सेल कर्मचारी इन शिकायतों को ड्राप बाक्स में सेव कर रहे हैं। माना जा रहा है कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अधिक शिकायतें आएंगी। उस समय प्रचार भी तेज हो जाएगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.