नई दिल्ली  किशनगढ़ इलाके में पुलिस ने अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लोगों को ठगने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित रोहित कुमार खुद को अस्पताल में सुपरवाइजर बताकर लोगों को सफाई का टेंडर निकलने की बात बताकर फंसाता था। पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि किशनगढ़ इलाके में रहने वाले विशाल ने पुलिस को शिकायत दी थी। विशाल ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके पड़ोस में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का रहने वाला रोहित रहता है।

रोहित ने विशाल को बताया कि वह सीताराम अस्पताल में सुपरवाइजर है और अस्पताल में नौकरी का टेंडर निकलने वाला है। ऐसे में उसे हाउस कीपिंग के लिए कुछ लड़के चाहिए। रोहित ने विशाल और उसी इलाके में रहने वाले 15 लोगों से 2200 रुपये वर्दी और अन्य खर्चो के लिए मांगे। सभी ने पैसे रोहित को दे दिए। 22 जनवरी को विशाल और उसके कुछ जानकार सीताराम अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि रोहित वहां काम नहीं करता। इसके बाद सभी रोहित को ढूंढ़ रहे थे। रात में जब रोहित अपने घर आया तो पीडि़तों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह सीताराम अस्पताल में ही नौकरी करता था। कुछ दिन पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। ऐसे में उसे जानकारी थी कि अस्पताल में हाउस कीपिंग के लिए टेंडर निकलने वाला है। इसका फायदा उठाकर उसने लोगों को नौकरी देने का झांसा देकर ठगना शुरू कर दिया।