![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/download_5-40.jpg)
बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन ने वेस्टइंडीज की महिला वनडे क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। डॉटिन ने जोहानिसबर्ग के द वांर्ड्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने मैच में 150 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान डॉटिन ने 158 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 18 चौके और 4 छक्के लगाए। बारिश के कारण मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला। लेकिन डॉटिन ने अपनी बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज की वनडे क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। डॉटिन का यह स्कोर वेस्टइंडीज महिला वनडे क्रिकेट में दूसरा हाईएस्ट स्कोर है। इस मामले में स्टेफनी टेलर अभी भी पहले नंबर पर है। स्टेफनी ने श्रीलंका के खिलाफ 171 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जोकि वेस्टइंडीज महिला वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का अबतक का बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। डॉटिन की विस्फोटक पारी देखकर ऐसा लग रहा था कि कोई भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाएंगी और केवल बारिश ही डॉटिन की आक्रामक पारी को रोक सकती हैं। हालांकि हुआ भी वैसा ही।
डॉटिन ने हैली मैथ्यूज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 200 गेंदों पर 186 रनों की अविजित साझेदारी की। यह पार्टनरशिप वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट में तीसरे विकेट लिए अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं, महिला वनडे क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए ऑवरऑल नौवीं बड़ी साझेदारी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.