![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/download-35.jpg)
दुर्ग पुलिस की स्पेशल टीम ने भिलाई तीन इलाके में करोड़ों रुपए की जुएं की फड़ में छापेमारी करके 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से लगभग 11 लाख नगद जब्त किया है। इतनी बड़ी कार्रवाई से जहां एएसपी की स्पेशल टीम की वाहवाही हो रही है तो वहीं भिलाई तीन पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश पर एएसपी की स्पेशल टीम ने शुक्रवार देर शाम इस पर कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद भिलाई तीन पुलिस को बुलाकर आरोपी सौंपे गए। भिलाई तीन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसाकला के खार में रोजाना जुआरियों का मजमा लगने की जानकारी मिल रही थी। एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई। जुएं के फड़ में दबिश देने की जानकारी मात्र तीन से चार अधिकारियों को ही थी।
स्पेशल टीम सिरसाकला खार में जब पहुंची वहां जुआरियों का मजमा लगा हुआ था। पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर जैसे ही दबिश दी वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने यहां से सतनामी पारा सिरसा निवासी मुरली साहू (42), सेक्टर-2 निवासी शिव शंकर भट्ट (55), राजनांदगांव के लाल खान (55), रायपुर के अमरलाल तलरेजा (47), सेक्टर-1 के सौरभ कुमार (32), रायपुर के कमल सचदेव (31), प्रकाश पाल (40), देव कुमार (58), सुपेला के दिनेश साहू (38) और पाटन निवासी श्याम दास सिन्हा (63) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 11 लाख रुपए नगद रकम भी जब्त किया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.