कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा पोस्टर मेकिंग/चित्रकला एवं म्यूजिक परफॉर्मेंस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतियोगिता में भाग लेने 10 जनवरी तक भेज सकते हैं प्रविष्टि
Type Here to Get Search Results !

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा पोस्टर मेकिंग/चित्रकला एवं म्यूजिक परफॉर्मेंस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतियोगिता में भाग लेने 10 जनवरी तक भेज सकते हैं प्रविष्टि

रायसेन, 07 जनवरी 2022
नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी के जन्मदिवस 11 जनवरी को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वारा देशभर में सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों एवं युवाओं के लिए सभी के लिए स्वतंत्र एवं खुशहाल बचपन थीम पर पोस्टर मेकिंग/चित्रकला प्रतियोगिता एवं म्यूजिक परफॉर्मेंस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। पोस्टर मेकिंग/चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्टि ऑनलाईन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से भेजी जा सकती है। म्यूजिक परफॉर्मेंस प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टि केवल ऑनलाईन माध्यम से की जा सकती है। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2022 को शाम 04 बजे तक निर्धारित की गई है।

पोस्टर मेकिंग/चित्रकला प्रतियोगिता
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही पोस्टर मेकिंग/चित्रकला प्रतियोगिता में 10 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी बालक एवं बालिका शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता में एक प्रतिभागी केवल एक पोस्टर या ड्राइंग भेज सकते हैं। प्रविष्टि के साथ प्रतिभागी को अपने स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी पहचान पत्र, आधार कार्ड की प्रति संलग्न करना होगा। प्रतियोगिता के लिए पेंसिल, क्रयोन, वॉटर कलर, ऑइल कलर आदि का उपयोग कर सकते हैं। पोस्टर या चित्रकला बच्चों के हाथ से बनी हुई मूल कृति होनी चाहिए, फोटो, तार थ्रीडी वस्तु या प्रिंट आउट स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ऑनलाईन सबमिशन के लिए प्रविष्टि जेपीईजी फार्मेट में लिंक ीजजचेरूध्ध्ेंजलंतजीपण्वतहण्पदध्ेनतोंपज.इंबीचंद.कपूं.2022ध् के माध्यम से अपलोड की जा सकती है। ऑफलाइन प्रविष्टि वैध आयु प्रमाण के साथ कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन, प्रधान कार्यालय एल-64 कालकाजी नई दिल्ली 110019 फोन नम्बर 011-49211111 पर 10 जनवरी को शाम 04 बजे तक भेज सकते हैं। पोस्टर या ड्राइंग की पिछली शीट में बच्चे का नाम, पिता/माता का नाम, स्कूल, कक्षा, पता, मोबाईल नम्बर, हस्ताक्षर एवं आयु प्रमाण के लिए आधार कार्ड या स्कूल आईडी अनिवार्य है।

म्यूजिक परफॉर्मेंस प्रतियोगिता
म्यूजिक परफॉर्मेंस प्रतियोगिता में 15 वर्ष से 30 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में एक प्रतिभागी केवल एक प्रविष्टि भेज सकते हैं तथा प्रविष्टि के साथ अपने स्कूल या कॉलेज की पहचान पत्र की प्रति संलग्न करना जरूरी है। प्रविष्टि अधिकतम एक मिनिट की अवधि की होगी। पहले कुछ सेकेण्ड प्रतिभागी अपना संक्षिप्त परिचय अपना नाम, राज्य, निवास स्थान के साथ यह भी उल्लेख करेंगे कि वे अपना परफॉमेंस सुरक्षित बचपन दिवस के अवसर पर बच्चों को समर्पित करते हैं। गाना या संगीत का चुनाव बाल मैत्री पूर्ण होना चाहिए। प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति कोविड-19 दिशा निर्देश का पालन करते हुए खुले या सार्वजनिक स्थलों पार्क आदि में करेंगे। प्रविष्टि की फाईल अच्छे रेसोलुशन का होना चाहिए एवं साईज 100 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। चयनित प्रविष्टि का उपयोग कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन और अन्य संबंद्ध सोशल मीडिया चैनलों में किया जाएगा।
प्रविष्टि सबमिशन केवल ऑनलाईन माध्यम से ही स्वीकृत किया जाएगा। प्रविष्टि एमपी4 फार्मेट में लिंक ीजजचेरूध्ध्ेंजलंतजीपण्वतहण्पदध्ेनतोंपज.इंबीचंद.कपूं.2022ध् के माध्यम से भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की शुभ्रा कुमार मोबाईल नम्बर 918744055131, ईमेल ेनइीतं/ेंजलंतजीपण्वतह एवं श्री अजित मोबाईल नम्बर 9971835415 से सम्पर्क किया जा सकता है। प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टि ऑनलाईन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से 10 जनवरी 2022 को शाम 04 बजे तक भेजी जा सकती है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रू, द्वितीय पुरस्कार सात हजार रू तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में पॉच हजार रू की ईनाम राशि प्रदान की जाएगी। इनके अतिरिक्त 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 2500 रू की ईनाम राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को भागीदारी का प्रमाण पत्र मिलेगा और पहले, दूसरे और तीसरे चयनित बच्चों को मेरिट का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।


 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------