जयपुर. रेल प्रशासन (Indian Railway News) ने कोटा से नागदा (Kota to Nagda Passenger Train) और कोटा से झालावाड़ (Kota to Jhalawar Train Timing) सिटी को जाने वाली मेमू ट्रेन के टाइम टेबल में आंशिक बदलाव किया है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 जनवरी से कोटा से नागदा की ओर जाने वाली मेमू ट्रेन सुबह 7 बजकर 30 मिनट की बजाय सुबह 7 बजे रवाना होगी. वहीं कोटा से झालावाड़ सिटी को जाने वाले मेमू ट्रेन अब सुबह 6 बजकर 50 मिनट के बजाय 6 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी.

इधर, उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर की 3 और जोधपुर की 1 ट्रेन में अनरिजर्व टिकट से यात्रा शुरू कर दी गई है. जयपुर की जयपुर-उदयपुर-जयपुर (09721/22) में डी -1,2, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर (12991/92) में डी -1,2,9,10, जयपुर-जोधपुर-जयपुर (22977/78) में डी -1,11 और जोधपुर की जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर (14809/10) में डी -1,4 में साधारण टिकट लेकर यात्रा किया जा सकता है.


नागदा-कोटा मेमू ट्रेन टाइम टेबल

रेलवे के मुताबिक, 10 जनवरी से गाड़ी संख्या 06616 कोटा से सुबह 7 बजे रवाना होगी, जो डकनिया तलाव से 7.18 बजे, दाढ़देवी से 7.26 बजे, अलनिया से 7.34 बजे, रावठा रोड़ से 7.45 बजे, दरा से 7.56 बजे, कवलपुरा 8.07 बजे, मोडक से 8.14 बजे, रामगंजमंडी से 8.24 बजे, झालावाड़ रोड 8.34 बजे, धुंआखेड़ी 8.41 बजे, भवानी मंडी 8.51 बजे, कुरलासी से 9.02 बजे, गरोठ 9.11 बजे, शामगढ़ 9.21 बजे, सुवासरा से 9.33 बजे, चौमहला 9.47 बजे, थूरिया से 10.00 बजे, विक्रमगढ़ आलोट से 10.09 बजे, लूनीरिछा 10.20 बजे, महिदपुर 10.30 बजे होते हुए 11 बजकर 5 मिनट पर नागदा पहुंचेगी. वापसी में नागदा-कोटा मेमू ट्रेन की समय सारणी में कोई बदलाव नहीं होगा.


कोटा से झालावाड़ सिटी मेमू टाइम टेबल
इसी तरह 10 जनवरी से गाड़ी संख्या 05838 ,कोटा से सुबह 6:45 बजे रवाना होगी, जो डकनिया तलाव 7:00 बजे, दाढ़ देवी 7:08, बजे अलनिया 7:16 बजे, रावठा रोड 7:27 बजे, दरा 7:40 बजे, कंवलपुरा 7:50 बजे, मोड़क 7:57 बजे, रामगंजमंडी 8:10 बजे, जुल्मी 8:25 बजे होते हुए 9 बजकर 15 मिनट पर झालावाड़ सिटी पहुंचेगी. वापसी में झालावाड़ सिटी से कोटा की तरफ आने वाली मेमू ट्रेन की समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.