नई दिल्लीदिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित लाजपत राय मार्केट में भीषण आग लगने से तकरीबन 60 दुकानें जलकर राख हो गईंजिसमें करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने आई है। वहींसूचना पर पहुंची दिल्ली दमकल विभाग की 13 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कस के बाद आग पर काबू पाया। आग से करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है। राजेश शुक्ला (असिस्टेंट डिवीजनल अधिकारीदिल्ली फायर सर्विस) के मुताबिककुल 105 खोखों में आग लगी हैये इलाका तह बाज़ारी कहलाता है। लोग बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की वजह से आग लगी। इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। आग बुझ गई हैकूलिंग चल रही है।

उधरदिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिकलाजपत राय  मार्केट में आग लगने की बृहस्पतिवार सुबह मिली। जब तक मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे तब तक आग बुरी तरह से फैल चुकी थी। इसके बाद दकमल की 13 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इसमें कोई जन हानि नहीं हुई है। आग की वजहों का पता लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि आग की चपेट में करीब 60 दुकानें आई हैंजिससे करोड़ों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली में चांदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में बृहस्पतिवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की 13 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकिइसमें कोई जन हानि नहीं हुई है। 

बिजली के सामान के लिए देशभर में मशूहर लाजपत राय मार्केट में लगी आग के चलते तकरीबन 60 दुकानें के जल जाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। 

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) का कहना है कि लाजपत राय मार्केट में आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां भेजी गईं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम जारी है।

पूर्वी दिल्ली के ढाबे में लगी आग

लक्ष्मी नगर इलाके में एक ढाबे में बुधवार देर रात अचानक से आग लग गई। आग लगने से ढाबे में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।