कोटा  | ठगी की एफआईआर के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैअन्य की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है कोटा संभाग में लोगों को रकम डबल करने का झांसा देकर 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले अपेक्षा ग्रुप चिटफंड कंपनी के 38 डायरेक्टर्स को हाड़ौती पुलिस तलाश रही है। शिकायत मिलने के बाद से पुलिस लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। अभी तक कंपनी के सिर्फ दो डायरेक्टर ही पुलिस के हत्थे चढ़े है। 36 अन्य डायरेक्टर फरार हैं। पुलिस अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
माना जा रहा है कि ये राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी ठगी है। अपेक्षा ग्रुप के करीब साढ़े तीन हजार ग्राहकों से 100 करोड़ से अधिक की ठगी की गई है। साल 2017 में अपेक्षा ग्रुप नाम से एक कंपनी रजिस्टर्ड करवाई गईबाद में ग्राहकों को आकर्षित करने लुभावना ऑफर दिया गया। लोगों से कहा गया कि जमा रकम पर 3% प्रतिमाह का ब्याज लें औैर कुछ ही दिनों में अपनी रकम डबल करें। कंपनी के इस ऑफर में एक-एक कर कोटा संभाग के हजारों लोग फंसते चले गए और कंपनी मालामाल होती चली गई।