![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/index-572.jpg)
नई दिल्ली।
चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर नाबालिग सहित दो यात्रियों के पास से तीन कारतूस बरामद किए गए हैं।
स्टेशन में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएस) के जवानों ने यात्रियों के बैग से तीन कारतूस बरामद किए हैं। दोनों यात्री कारतूस के बारे में कोई भी संतोषजनक जवाब दे पाए हैं। दोनों को कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
सीआइएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक, बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे सीआइएसएफ के जवानों ने एक्सरे मशीन में एक बैग की जांच में कारतूस देखा। तलाशी लेने पर बैग में दो कारतूस मिले। यात्री
को हिरासत में लेकर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
पूछताछ में यात्री ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और न ही कारतूस के बाबत कोई कागजात ही पेश किया।
यात्री की पहचान लुधियाना पंजाब निवासी सौरव कपूर के रूप में हुई।
वहीं दूसरे मामले शाम करीब चार चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर ही सीआइएसएफ कर्मियों ने एक यात्री के बैग में कारतूस देखा। तलाशी लेने पर बैग से एक कारतूस मिला। बैग एक 17 वर्षीय नाबालिग का था।
यह गाजियाबाद का रहने वाला है। जवानों ने उसे कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया।
फिलहाल दोनों ही यात्रियों से पूछताछ की जा रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.