43 वी सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता खेड़ा अहमदाबाद गुजरात में दिनांक 15 से 18 दिसंबर 2021 तक आयोजित होने जा रही है जिसमें भोपाल के महात्मा गांधी स्कूल मै प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है
खिलाड़ी
अभिषेक प्रसाद, रयान राहुल सिंह, रोशन, सोनली सोनकर एवं मोसम का चयन
मध्य प्रदेश की टीम में हुआ है
Umpire
प्रिंस अहिरवार, राजवीर सिंह एव
Scrore आर. भानु का चयन हुआ है
मध्य प्रदेश की टीम इंदौर से आज रवाना होगी पी प्रसन्ना कुमार सॉफ्टबॉल कोच को मध्य प्रदेश टीम का कोच नियुक्त किया गया है इस अवसर पर जिला सॉफ़्ट बॉल संघ के अध्यक्ष एवं नगर निगम अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान जी, महात्मा गांधी स्कूल की प्रिन्सिपल श्रीमति हेमलता परिहार मैडम जी, स्पोर्ट्स टीचर श्री दिनेश कुमार टेलर जी, श्रीमती शर्मिला बारीक मैडम जी,
भोपाल कोच श्री लोकेश यादव जी, अव अफ़ज़ल हुस्सैन कुरेशि जी एव
ज़िला सॉफ़्ट बॉल संघ ने कोच को, खिलाड़ियों एव Umpire प्रिंस अहिरवार एव राजवीर सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी !
Please do not enter any spam link in the comment box.