बस्ती । शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी की एक दिवसीय मण्डल स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम के संयोजन में मण्डल कार्यालय हरदिया में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये पूर्व सांसद एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी घनश्याम चन्द्र खरवार ने कहा कि बसपा अपने नीति, कार्यक्रम और मजबूत संगठन के बूते विधानसभा चुनाव जीतेगी।
कार्यकर्ताओं को जीत के रणनीति की जानकारी देते हुये खरवार ेने कहा कि वे किसी के बहकावे में न आये और बहन जी पर पूरा भरोसा रखे। बसपा की सरकार बनने पर ही गरीबों, दलितों, वंचितों,  अल्पसंख्यकों और सर्व समाज का भला होगा। उन्होने बूथ स्तर पर मजबूती से डटे रहने पर जोर दिया।


पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हर्रैया विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी राजकिशोर सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी पूरी ताकत से निभायें तभी सूबे में बसपा की मजबूत सरकार बनेगी। कहा कि बसपा में हर वर्ग के लोगों, कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान है। आने वाले दो माह बहुत महत्वपूर्ण है, कार्यकर्ता बूथ स्तर की सघन समीक्षा कर लें।
अध्यक्षता करते हुये पूर्व विधायक एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी भगवानदास ने कहा कि बसपा के लोग शोर नहीं मचाते, जमीनी धरातल पर काम करते हैं, यूपी के चुनाव परिणाम चौकाने वाले होंगे और बसपा की मजबूत सरकार बनेगी। संचालन के.के. गौतम ने किया।
बैठक के दौरान भीम आर्मी जिलाध्यक्ष आशीष कुमार गौतम समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हुये।  मण्डलीय बैठक में कल्पनाथ बाबू, लक्ष्मीचन्द खरवार,  यशोदानन्द निषाद, जहीर अहमद उर्फ जिम्मी, देवेन्द्र प्रताप ‘ शानू सिंह’ हरिशंकर चौधरी, नरेन्द्र सिंह, सुभाष गौतम, अतर सिंह गौतम, सुभाष चौधरी, गुरूदेव निगम, डा. आलोक रंजन, अनिल गौतम, पं. सदानन्द शर्मा, रामनिरंजन राना, रामफेर गौतम, साहबदीन निषाद, रामकरन गौतम, संजय धूसिया, प्रेमसागर, छटंकी प्रसाद, गामा कन्नौजिया, उमेश चन्द्र विश्वकर्मा, पट्टूराम आजाद, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष  राजकुमार आर्य, संतकबीर नगर जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी, अब्दुल मालिक, उमाशंकर, भूपेन्द्र राना, अतुल चौधरी के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।