छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई है। दुर्घटना में दो अन्य घायल हुए हैंजिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीन युवक एक ही वाहन पर क्रिकेट खेलने जा रहे थेतभी यह हादसा हुआ है। ट्रेलर ने एक अन्य को भी चपेट में लियाजिससे वह भी घायल है। इधर भारी वाहनों की आवाजाही से लगातार हो रहे हादसों को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दियाजिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। एसडीएम की समझाइश के बाद लोग मानें और सड़क से हटे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। 

कोतरारोड थाना के उप निरीक्षक गिरधारी साव ने बताया कि गुरुवार को नंदेली राज्य मार्ग में ग्राम सारडामाल से कुर्मापाली जा रहे बाइक सवार तीन युवक हादसे का शिकार हुए हैं। ग्राम सारडामाल से विकास यादव (24), किशन सिदार (19) तथा गुलशन निषाद (19) क्रिकेट खेलने के लिए कुर्मापाली जा रहे थे। कोतरारोड थाना अंतर्गत नंदेली राज्य मार्ग में बाइक क्रमांक CG 13 AL 8152 में सवार तीनों युवक ट्रेलर क्रमांक सीजी-13 एलए-5043 की चपेट में आ गए। विकास यादव और किशन सिदार पहिये के नीचे आ गएजिससे घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई है। ट्रेलर के सामने बाइक फंसकर कुछ दूरी तक घिसटती रही।

आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम
हादसे में तीसरे युवक गुलशन निषाद को गंभीर चोटें आई है। ट्रेलर चालक ने एक अन्य व्यक्ति ग्राम रूचिदा निवासी पवन महंत को भी ठोकर मार दियाजिससे वह भी घायल हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304-ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। भारी वाहनों के दबाव में लगातार हो रहे हादसे को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों की समझाइश के बाद लोग मानें।