![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202111/index-131.jpg)
भोपाल। राजधानी के लाल घाटी के बरेला गांव मैजिक स्टॉप के पास सोमवार की रात साढ़े दस बजे के करीब एक लो - फ्लोर ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद युवक की एक पैर पूरी तरह से टूट गया। लोगों ने बस को रोक लिया और थोड़ी देर में जमकर हंगामा हो गया। बस को मौके छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और बस को जब्त कर थाने लाकर रखा गया। पुलिस ने आरोपित बस चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत गंभीर है। कोहेफिज पुलिस मुताबिक हलालपुर निवासी शुभम नागले (25)सोमवार की रात साढ़े सात बजे करीब लालघाटी में सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान लो-फ्लोर बस चालक ने बरेला गांव के ढलान बस खड़ी कर दी और वह उतर गया। इससे बस पीछे की तरफ ढलान पर पीछे की तरफ चली गई। इसकी चपेट में सड़क पार करते समय शुभम नागले बस की चपेट में आ गया। इसमें उसका पैर घुटने से अलग हो गया। उसे हमीदिया अस्पताल से रात में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
ड्राइवर की लापरवाही
इस हादसे का मुख्य कारण है कि बरेला गांव के पास ढलान पर अधिकांश लो- फ्लोर के बस चालक बस रोकते हैं और उतरकर गुटखा लेने के उतरते हैं। ड्राइवरों की इसी लापरवाही के कारण इस तरह की दुर्घटना की संभावनाएं हमेशा बनी रहती है।
Please do not enter any spam link in the comment box.