![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/25-4.jpg)
बिलासपुर । गणेश नगर की मजदूरी करने वाली महिला जमना महिला ने मेहनत की पूंजी से जमीन खरीदने वाली जमना यादव को हरेंद्र सिंह ने के खिलाफ सिरगिट्टी थाने में शिकायत की लेकिन मामला दर्ज नही कर रही है। पीडि़त महिला ने मामले की शिकायत जनचौपाल में करने पहुंची है।विकास खण्ड बिल्हा , खसरा न . 324 में से 857 वर्गफिट भूमि पंजीकृत बेनामा से खरीदा है ! खरीदी पश्चात , हरेन्द्र सिंह ने धोखे से यह कहकर रजिस्ट्री के मूल दस्तावेज प्रार्थिया से ले लिया है कि वो उक्त भूमि का डायवर्शन करा देगा ! प्रार्थिया : - जमना यादव , पति मंशाराम , उम्र 26 साल , निवासी : - गणेश नगर , नयापारा , चुच्हियापारा , सिरगिट्टी , बिलासपुर , मो . 8815509454 3. यह कि हरेन्द्र सिंह ने सोची - समझी आपराधिक साजिस के तहत प्रार्थिया के साथ प्रारम्भ से धोखाघड़ी , छल , कपट करने के उद्देश्य से भुगतान हेतु रजिस्ट्री में उल्लेखित चेक नम्बर से भुगतान प्रतिफल राशी प्राप्त न कर , प्रार्थिया से रु .95,000 / - नकद भी ले लिया और जबरन प्रार्थिया का चेक भी अपने अवेध कब्जे में रखा है तथा धमकी देता है कि तुम अनपढ़ मजदूरी करने वाले हो तुमको न जमीन मिलेगी और न पैसा 4. यह कि , विक्रय पूर्व हरेन्द्र सिंह के बताई और दिखाई जमीन अनुसार जब प्रार्थिया अपनी खरीदी भूमि पर निर्माण शुरू करने गयी तो हरेन्द्र सिंह , विजय सिंह , दीपक सिंह सहित अन्य 4-5 लोगो के साथ आया और प्रार्थिया के साथ मारपीट , अश्लील हरकत करते हुए प्रार्थिया का ब्लाउज फाड़ कर , गलत मंशा से प्रार्थिया के स्तन में हाथ डाला , तथा सभी आरोपियों ने हाथ - पेर , मुक्के से मारपीट करते हुए प्रार्थिया के सिर के बाल भी नोच डाले ! 5. यह कि घटना पश्चात प्रार्थिया थाना सिरगिट्टी में रिपोर्ट दर्ज करानी चाही तो थाना प्रभारी ने आरोपियों के साथ मिलीभगत कर प्रार्थिया को धमकाकर कर बिना स्नढ्ढक्र दर्ज किये लौटा दिया , थाना प्रभारी थाना सिरगिट्टी , बिलासपुर पर तत्काल सख्त विभागीय कार्यवाही करने के साथ -साथ प्रार्थिया के साथ आरोपियों द्वारा गलत मंशा से अश्लील हरकत , छेड़छाड़ , बतमीजी करने का अपराध घटितन होने पर भी स्नढ्ढक्र दर्ज न करने पर 166्र के तहत थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने कि जरूरत है ।
Please do not enter any spam link in the comment box.