![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/index-531.jpg)
नवादा : दिल्ली में शादी रचाने के बाद एक प्रेमी युगल गुरुवार को नगर थाना में हाजिर हुआ। 14 दिसंबर को नवादा से भागने के बाद दिल्ली के एक मंदिर में शादी रचा ली। दोनों नवादा शहर के रहने वाले हैं। नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर के रवि साव और नवीन नगर मोहल्ले की मुस्कान के बीच पिछले सात वर्षों से प्यार-मोहब्बत चल रहा था। साथ जीने-मरने का शपथ लेकर दोनों 14 को नवादा छोड़ कर निकल गए। इस बाबत लड़की के पिता ने नगर थाना में रवि के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
लड़की ने कहा अपनी मर्जी से की है शादी
नगर थाना में रवि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आई और रवि से संपर्क करने के बाद उन दोनों को वापस अपने जिले में आकर नगर थाना में आने के लिए कहा गया। इसके बाद प्रेमी युगल नगर थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष से मिलकर दिल्ली में ही मंदिर में शादी रचाने की बात कही। इस बाबत जब मुस्कान से पूछा गया तो उसने अपने प्रेमी का बचाव करते हुए कहा कि यह शादी बिना किसी दबाव के, बिना किसी लालच के उसने अपनी मर्जी से की है। वह रवि से बहुत प्यार करती है और वह भी मेरे से बहुत प्यार करता है। हमारे परिवार द्वारा की गई शिकायत बिल्कुल ही बेबुनियाद है।
स्वजनों को दी गई है सूचना
इधर नगर थाना की पुलिस दोनों का बयान ले रही है। दोनों को बयान कलमबंद कराने के लिए अदालत ले जाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि प्रेमी युगल ने अंतरजातीय विवाह किया है। दोनों के उपस्थित होने के बाद नगर थाना की पुलिस ने राहत की सांस ली है। इस तरह एक लड़की को जबरन भगा ले जाने के मामले का पटाक्षेप हो गया। दोनों के स्वजनों को भी सूचना दी गई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.