
जयपुर । युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री राज्य मंत्री अशोक चांदना ने शासन सचिवालय में युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र संगठन भी संयुक्त रूप से अपनी भागीदारी निभाए। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में युवा मंडल बनाने की व्यवस्था की जाए ताकि अधिकाधिक युवा खेल प्रतिभाएं उभरकर आ सकें।
चांदना ने कहा कि जिला एवं पंचायत स्तर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर खेल से जुड़े मुद्दों पर व्यापक रणनीति बनाये। बैठक में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य निदेशक पवन कुमार अमरावत ने संगठन का परिचय देते हुए वर्ष 2020-21 में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। अमरावत ने वर्ष 2021-22 की कार्य योजना प्रस्तुत भी की। उन्होंने बताया कि ग्रामीण ओलम्पिक खेल कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार एवं रजिस्ट्रेशन में युवा स्वयं सेवक सहयोग कर रहें है। उन्होंने मादक पदार्थो के सेवन की रोकथाम एवं शराबबन्दी के लिए जागरूकता अभियान, कोरोना जागरूकता, वित्तीय साक्षरता, एड्स नियंत्रण जागरूकता एवं आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

Please do not enter any spam link in the comment box.