पणजी । गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।इन चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी रणनीतियां बनाने का काम शुरू की है। बता दें कि 40 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश में करीब 10 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। जो किसी भी दल की जीत-हार में निर्णायक साबित होते हैं, इनका प्रभाव तकरीबन 6 सीटों पर दिखाई देता है।इसतरह भाजपा ने मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी यासिर जिलानी ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और प्रदेशाध्यक्ष सदानंद तानावडे के साथ बैठक की। बैठक में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने की दिशा पर बात हुई। जिसकी जिम्मेदारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को सौंपने के लिए रणनीति बन रही है। रिपोर्ट के मुताबिक यासिर जिलानी ने बताया कि हमारे द्वारा सभी जिला अध्यक्षों को बूथ स्तर पर अल्पसंख्यक मोर्चा की टीमों का गठन करने का निर्देश दिया है।
जानकारी के मुताबिक भाजपा ने हर बूथ से करीब 500 अल्पसंख्यक वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इस रखते हुए बूथ स्थर पर अल्पसंख्यक मोर्चा की टीमों का गठन करने का निर्देश दिया गया है। इनका काम पार्टी को मजबूत करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक गोवा में 1.60 लाख के करीब मुस्लिम मतदाता हैं। जो कुल मतदाताओं का 10 फीसदी हिस्सा हैं।इसमें 9 फीसदी सुन्नी और 1 फीसदी में शिया, बोरा, खोजा मतदाता शामिल हैं। भाजपा के एक नेता ने बताया कि 1 फीसदी मुस्लिम मतदाता और कुछ सुन्नी मतदाता हमारे साथ है।
बता दें कि भाजपा मुस्लिमों को लुभाने की कोशिश कर ही रही है, लेकिन नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर सवालों के सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुस्लिम समुदाय के बीच में कई बैठकें की गई हैं और इनमें यह सवाल उठा कि क्या भाजपा मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान पर उतारेगी। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। जिनमें से कांग्रेस को 17 और भाजपा को 13 सीटें मिली थीं। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार बना पाने में कामयाब नहीं हुई और भाजपा ने बाजी मार ली। इसके बाद भाजपा ने आगामी चुनाव को लेकर कमर कस ली है।