बिलासपुर ।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया एवं प्रदेश प्रभारी डॉ चन्दन यादव और शप्तगिरी शंकर उल्का के निर्देश और शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय पांडेय के निर्देश पर 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक शहर के ब्लाक कांग्रेस क्रमांक 01, 02, 03 और 04 में जन जागरण अभियान पदयात्रा निकाली जा रही है।
केंद्र की मोदी सरकार की विफलता, बढ़ती महंगाई और छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुचाने के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी- 01 के नेतृत्व में 28 नवम्बर को दोपहर 2.30 बजे पदयात्रा मुंगेली नाका से प्रारम्भ होकर कुदुदंड, होम गार्ड आफिस, कांग्रेस भवन, पोस्ट आफिस, बृहस्पति बाजार, यादव गली, तिवारी चाल होते हुए भक्त कंवर प्रवेश द्वार में सभा के पश्चात सम्पन्न हुई।


रविवार की पदयात्रा में प्रभारी एवं राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल एवं शहर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अरुण सिंघानिया, विजय पांडे शैलेश पांडे अशोक अग्रवाल प्रमोद नायक राजेंद्र शुक्ला अनिल टाह और ऋषि पांडे विशेष रूप से मौजूद रहे।
पदयात्रा में प्रदेश पदाधिकारी, संसदीय सचिव, विधायक, महापौर, मण्डल, आयोग, बोर्ड के अध्यक्षगण, उपाध्यक्ष, सदस्य, अपैक्स बैंक अध्यक्ष, जि़ला सहकारी बैंक अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, जि़ला पंचायत अध्यक्ष, निर्वाचित जन प्रतिनिधि, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, एल्डरमैन, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सभी ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सभी मोर्चा, विभाग, प्रकोष्ठ सहित अनुषांगिक के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से बॉबी त्रिपाठी, रिंकू ठाकुर, ओमी पाण्डेय, मोनू बिहारी, आयुष दुबे, सूरज कौशिक, युवा नेता नवीन तिवारी उपस्थित रहे।