आये दिन लगता है जाम आम राहगीर होते हैं परेशान
Type Here to Get Search Results !

आये दिन लगता है जाम आम राहगीर होते हैं परेशान


प्रशासन की अनदेखी अतिक्रमण, इसलिए होता है आवागमन बाधित
जीरापुर(सं.):- नगर के प्रमुख प्रमुख पांच छह स्थानों पर आए दिन यातायात अवरुद्ध होना आम बात हो गई है, जिससे आम नागरिकों सहित दोपहिया और चार पहिया छोटे वाहनों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ता है,इतना ही नहीं जब जाम की स्थिति निर्मित होती है तो पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता है,इसके पीछे प्रमुख कारण नगर परिषद एवं प्रशासन की अनदेखी स्पष्ट नजर आती है।


दुकानों के बाहरी सामान से अतिक्रमण
     नगर में जाम की स्थिति का प्रमुख कारण दुकानदारों द्वारा अपनी अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर सामान बाहर रख कर सड़कों एवं आम रास्ते को सकरा कर दिया है।
        प्रशासन इस अस्थाई अतिक्रमण से पुरी तरह वाकिफ होने के बावजूद भी इस और ध्यान नहीं देता है जिसके कारण आम जन को इस समस्या का सामना करने पर मजबुर होना पड़ता है। 
इन स्थानों पर रहती समस्या
   नगर के इंदर चौराहे से आवास रोड,इन्दर चौराहा से खिलचीपुर माचलपुर रोड़,बुधवारिया बाजार तक यही स्थिति निर्मित रहती है।
   विगत 2 वर्ष पूर्व इंदर चौराहे के आसपास का अतिक्रमण हटाया गया था जहां से बरसों से एक पक्की होटल बनी थी जिसे भी हटाया गया उसी लाइन में गुमटी धारी छोटी छोटी दुकानें लगाकर यह दुकानदार दो जून की रोटी कमाकर अपना पेट पालन करते थे, जिन्हें अतिक्रमण के नाम से हटाया था लेकिन स्थिति यह है कि उसी स्थान पर एंगल सरीये का ढांचा खड़ा कर पाल तानकर एवं हाथ ठेले लगाकर अतिक्रमण कर रखा है जोकि नगर पंचायत सीएमओ सहित प्रशासन की निगाह में हैं।परंतु इस और भी ध्यान नहीं जिससे इस मार्ग पर भी जाम लगता रहता है ‌।
    इसी प्रकार से जवाहर चौक एवं माचलपुर नाका पर भी वाहनों की रेलमपेल से मार्ग अवरूद्ध होता रहता है।    आम राहगीर की इस समस्या से कब निजात मिलेगी यह सावलिया सवाल प्रशासन के लिए प्रश्न चिन्ह बना हुआ है।
सीएमओ देवनारायण दांगी का कहना मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत रोड़ के दोनों साइड में समतलीकरण कार्य प्रस्तावित है स्वीकृति उपरांत काम करना है।तथा दुकानदारों को सामान बाहर नहीं रखने एवं वाहन को साईड में लगाने की समझाइश दी जावेगी उल्लंघन करने पर अर्थ दण्ड किया जावेगा।
उपयंत्री ब्रजेश उपाध्याय का कहना शीघ्र ही दोनों साइड पर बावन फीट छोड़ कर सीसी की जावेगी।अभी इस मेन रोड पर जो भी निर्माण हो रहे उन्हें बावन फीट छोड़ कर निर्माण स्वीकृति दी जायेगी!
फोटो-सलग्न


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------