बस्ती । जिला पंचायत सदस्यों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शनिवार को पूर्व प्रमुख वीरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में मण्डलायुक्त को ज्ञापन देकर ई- निविदा सूचना निरस्त कर पुनः पारदर्शी ढंग से टेण्डर निकाले जाने की मांग किया। मण्डलायुक्त को सौंपे ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्योें ने कहा है कि जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष को कार्य योजना का प्रस्ताव दिया था किन्तु बिना इस पर विचार किये मनमाने तौर पर अनुचित लाभ हेतु ई-टेण्डरिंग करा दिया गया है। मांग किया है कि जनहित में जिला पंचायत सदस्योें के प्रस्ताव को परियोजना मंें शामिल कर पुनः ई-टेण्डर कराया जाय जिससे क्षेत्र का समुचित विकास हो। इस सम्बन्ध मेें सभी जिला पंचायत सदस्योें की एक आपात बैठक भी बुलाया जाय। ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को भी भेजा गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला पंचायत सदस्य कुमारी यादव, अतीक अहमद, नौसाद अहमद, शकुन्तला चौधरी, आदित्य प्रताप पाण्डेय, शिवशंकर चौधरी, सुभाष चन्द्र यादव, अन्जुला देवी, कंचन राव, खुशबू जायसवाल, उर्मिला, रजनीश चौधरी, सुरेश, अबूबकर, राजकुमार, मो. खुर्शीद, जवाहरलाल, मालती देवी, गीता देवी, प्रवीन कुमार सिंह, लवकुश राना, पवन कुमार पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार, मो. असलम, शंकर यादव, प्रियंका आदि शामिल रहे। इस सम्बन्ध में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि विकास कार्यो के क्रियान्वयन में सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है, फिर भी यदि सदस्यों को कोई शिकायत हो तो उसका प्रभावी निस्तारण कराया जायेगा।
मनमानी पर भड़के जिला पंचायत सदस्य, मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
मंगलवार, दिसंबर 21, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.