
पटना। बिहार में ओमिक्रोन के अलर्ट (Omicron Alert in Bihar) के बीच पटना के सभी निजी विद्यालय आफलाइन के साथ आनलाइन क्लास का विकल्प भी मुहैया कराएंगे। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपने जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस व जमीन से जुड़े मामले सुनेंगे। मुजफ्फरपुर आई हास्पिटल में आपरेशन के बाद संक्रमण के कारण 15 मरीजों की आंखें निकाले जाने के मामले में जांच रिपोर्ट आज जारी हो सकती है। आज भारत के संविधान के निर्माता डा. भीमराव अंबेदकर की पुण्यतिथि (Dr. BR Ambedkar Death Anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के कई कार्यक्रम हो रहे हैं। पटना में हैंडलूम मेला का उद्घाटन विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह करेंगे।

Please do not enter any spam link in the comment box.