नई दिल्ली: केंद्र सरकार अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) के मेधावी छात्रों को प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूलों में क्वालिटी रेसिडेंशियल एजुकेशन (Quality Residential Education) दिलाने के लिए, उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान और समग्र विकास के लिए सोमवार (6 दिसंबर) को ‘श्रेष्ठ योजना' की शुरुआत करेगी.

जल्द होगी 'श्रेष्ठ योजना' की शुरुआत
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री (Minister Of Social Justice And Empowerment) वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को कहा कि आवासीय शिक्षा (श्रेष्ठ) योजना के तहत लक्षित क्षेत्रों के अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए सक्षम बनाया जाएगा. इससे क्लास 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स में स्कूल छोड़ने की दर को नियंत्रित करने में मदद करेगी.

6 दिसंबर को है 'महापरिनिर्वाण दिवस'
उन्होंने कहा कि सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्‍से के रूप में डॉक्टर बीआर अंबेडकर (BR Ambedkar) की याद में 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvana Day) मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

'महापरिनिर्वाण दिवस' पर संसद में होगा कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम संसद भवन में शुरू होंगे, जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद बौद्ध भिक्षु धम्म का पाठ करेंगे. फिर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के गीत और नाटक प्रभाग की तरफ से संसद में डॉक्टर बीआर अंबेडकर को समर्पित विशेष गीतों को प्रस्‍तुत किया जाएगा.