
भोपाल। सतना प्रवास के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को उचेहरा-मैहर सड़क मार्ग पर कोरवारा के पास हुई वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल वे मैहर के लिए रवाना हुए।
प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने मृतकों के परिजन को सांत्वना दी और जिला कलेक्टर को सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजन को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने सड़क दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए तात्कालिक सहायता के रूप में 5-5 हजार रुपये की राशि भी परिजन को दिलवाई। जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत कोरवारा मोड़ के पास पेट्रोलियम टैंकर से टकरा कर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई तथा टैंकर में आग भी लग गई थी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर काबू किया। बाइक सवार तीन युवक गणेश, सुनील और ध्रुव कोल की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
कोरवारा मोड़ पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क और संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसडीएम एचके धुर्वे उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.