नई दिल्ली। आने वाले समय में दिल्ली के लोगों को रास्ता चलते एक नया अनुभव मिलने जा रहा है। आप जब शहर में घूम रहे होंगे या लालबत्ती पर जब अपने वाहन में ब्रेक लगाएंगे तो चौक पर आपके सामने एक बड़ी एलईडी स्क्रीन दिखाई देगी।
इस पर आप उस समय का प्रदूषण का स्तर, मौसम का पूर्वानुमान और उस समय का तापमान भी जान सकेंगे। खास बात यह है कि जनता से जुड़ीं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। इस योजना के तहत दिल्ली में 600 स्थानों पर ऐसी एलईडी स्क्रीन लगेंगी।
इस योजना पर 260 करोड़ की राशि खर्च होगी।
दिल्ली सरकार की खर्च एवं वित्त समिति ने इसी सप्ताह इस योजना को मंजूरी दे दी है।
योजना के तहत इनमें से 590 स्क्रीन की लंबाई साढ़े 12 फीट और चौड़ाई साढ़े नौ फीट होगी, जबकि 10 एलईडी की ऊंचाई 40 फीट और चौड़ाई 15 फीट होगी।
इन बड़ी स्क्रीन को खासकर बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और हवाई अड्डे के बाहर लगाया जाएगा।
जो कंपनी इसे लगाएगी यही कंपनी सात साल तक का इसका रखरखाव करेगी।
इसके लिए 75 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है।
वहीं इंटरनेट और बिजली के खर्च के लिए इस दौरान के लिए 150 करोड़ की राशि निर्धारित होगी।
आपातस्थिति या कोरोना महामारी आदि से संबंधित जानकारी को जनता तक पहुंचाने के लिए भी इनका उपयोग
किया जा सकेगा। योजना पर लोक निर्माण विभाग काम कर रहा है।
योजना के लिए अभी प्रशासनिक अनुमति मिलनी है।
इस अनुमति के मिलते ही इसके लिए टेंडर का काम शुरू कर दिया जाएगा।
टेंडर की प्रक्रिया तीन माह में पूरी की जाएगी। 2022 में इन सभी स्क्रीन को लगाकर इन्हें शुरू कर देने का लक्ष्य है। बता दें कि इस योजना पर पिछले सात साल से काम चल रहा था, मगर अब सिरे चढ़ सकी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.