![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/index-351.jpg)
आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का पहले दिन का कलेक्शन इस साल लॉन्च हुए स्टारकिड अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ और सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम’ से भी कम रह गया है। हालांकि फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के निर्माताओं को दर्शकों की तारीफों से फिल्म का कलेक्शन आने वाले दिनों में बढ़ने की उम्मीद है। फिल्म के विषय को देखते हुए इसे पहले दिन जैसा ठंडा रेस्पॉन्स मिला है, उससे प्रगतिशील विचारों वाली फिल्मों को लेकर हिंदी सिनेमा के दर्शकों की मनोदशा अब भी न बदलने का भी संकेत मिलता है। ऋतिक रोशन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार ‘गुजारिश’ के फ्लॉप होने के पीछे भी इसी मनोदशा को सबसे बड़ी वजह माना गया था। फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ देश के 2500 और विदेश के 500 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज हुई है।
लीक से इतर विषयों पर लगातार फिल्में करने वाले आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ को लेकर इसे बनाने वालों और इसे रिलीज करने वालों का भरोसा भी आखिरी दिन तक डगमगाया दिखा था। फिल्म की रिलीज से पहले की मार्केटिंग इस फिल्म की नाकामी की बड़ी वजह दिख रही है। इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले का जो माहौल बना, उसने फिल्म के बारे में संशय पैदा करने और बढ़ाने का बड़ा काम किया। आयुष्मान खुराना को जानबूझकर ऐसे कार्यक्रमों से दूर रखा गया जहां उनसे फिल्म के विषय को लेकर सवाल पूछे जा सकते थे। हालांकि, अगर इस फिल्म के विषय को लेकर इसकी रिलीज से पहले खुलकर बहस होती तो फिल्म का इसको फायदा ही मिलता। इन्हीं दिक्कतों के चलते पहले दिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.75 करोड़ रुपये की कमा सकी।
हालांकि ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ से पहले आयुष्मान की फिल्म ‘अंधाधुन’ ने भी पहले दिन करीब पौने तीन करोड़ रुपये की ही ओपनिंग ली थी और बाद में लोगों के वाक् प्रचार से फिल्म ने अकेले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 80 करोड़ रुपये का कारोबार करके अपनी लागत से चार गुना के करीब कमाई करके सुपर हिट फिल्म का तमगा पाया था। इस फिल्म के बाद से रिलीज हुई आयुष्मान की सारी फिल्मों में से ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की ओपनिंग सबसे कम रही है। उनकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई पिछली फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की ओपनिंग 9.55 करोड़ रुपये लगी थी।
बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के हिसाब से देखें तो ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की ओपनिंग शुभ संकेत नहीं है। आयुष्मान की फिल्म ‘अंधाधुन’ के बाद रिलीज हुई फिल्म ‘बधाई हो’ की ओपनिंग 7.65 करोड़ रुपये, ‘आर्टिकल 15’ की ओपनिंग 5.02 करोड़ रुपये, फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की ओपनिंग 10.05 करोड़ रुपये और फिल्म ‘बाला’ की ओपनिंग 10.15 करोड़ रुपये रही है। इस हिसाब से आयुष्मान की ब्रांड वैल्यू के लिए फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का पहले दिन का कलेक्शन बड़ा झटका है।
इस साल रिलीज हुई फिल्मों में भी ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का प्रदर्शन पहले दिन के हिसाब से अहान शेट्टी और आयुष शर्मा जैसे नए कलाकारों की तुलना में खराब रहा है। ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की 3.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग के मुकाबले अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ की ओपनिंग 4.05 करोड़ रुपये और ‘अंतिम’ की ओपनिंग 5.03 करोड़ रुपये रही। इस साल रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली हिंदी फिल्मों में ‘सूर्यवंशी’ पहले नंबर पर है। इसकी पहले दिन की कमाई 26.29 करोड़ रुपये रही।
Please do not enter any spam link in the comment box.