श्री मद्भागवत सुनने के बाद कोई स्वर्ग में चला जाता है यह मैं नहीं कहती हूं
Type Here to Get Search Results !

श्री मद्भागवत सुनने के बाद कोई स्वर्ग में चला जाता है यह मैं नहीं कहती हूं



श्री मद्भागवत सुनने के बाद कोई स्वर्ग में चला जाता है यह मैं नहीं कहती हूं 

 भागवत कथा सुनने के बाद जीते जी जो अपने घर को स्वर्ग बना दे यही स्वर्ग लोक है 


सारंगपुर।।पास के गांव पडाना मे चल रही श्रीमद्भागवत गीता के प्रवचन के तीसरे दिन संत वर्षा नागर ने कहा श्री मद्भागवत सुनने के बाद कोई स्वर्ग में चला जाता है यह मैं नहीं कहती हूं लेकिन भागवत कथा सुनने के बाद जीते जी जो अपने घर को स्वर्ग बना दे यही स्वर्ग लोक है यह बात नरसिंह मंदिर में पर्यावरण मित्र मंडल के बैनर तले ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित की जा रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के तीसरे दिवस संत वर्षा नागर ने कही उन्होंने कहा कि स्वर्ग और नरक जो भी है सभी इसी धरती पर है भक्त ध्रुव का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि भक्तों की तपस्या के आगे भगवान को भी आकर के झुकना पड़ा संत वर्षा नागर ने कहा कि स्वयं नारायण ने नारद जी से कहा कि संकल्प करने से नहीं समर्पण करने से मै मिल जाता हूं भक्ति करने से भगवान जल्दी प्राप्त होते हैं आंख बंद करके आपको जो नजर आ जाए वही आपका भगवान है भक्ति से बढ़कर कोई नहीं है एक से बढ़कर एक भक्त हुए जिनमें भक्त प्रहलाद की तपस्या एवं संकट के आगे स्वयं नरसिंह भगवान को प्रकट होना पड़ा ऐसे कई भक्तों के उल्लेख है इस दौरान 12 अवतार सहित राम जन्म की कथा का वर्णन किया गया भागवत कथा के यजमान यशवंत माली एवं दिलीप खाती ने सपत्नीक श्रीमद् भागवत महापुराण की पूजा एवं आरती की संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव रोज दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ की जा रही है कथा के चौथे दिवस भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा कथा सुनने के लिए कस्बे सहित आसपास गांव के  रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं




 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------