जयपुर । प्रशासन गांवों के संग अभियान में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव प्रस्तुत करने के लिए गठित की गई मंत्री समूह समिति की पहली बैठक शासन सचिवालय में आयोजित हुई। इस समिति में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, अल्पसंख्यक मामलात एवं उपनिवेशन मंत्री शाले मोहम्मद और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल शामिल हैं।
मंत्री समूह समिति की बैठक के दौरान प्रशासन गांवों के संग अभियान से संबंधित समस्याओं जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से प्राप्त सुझावों पर चर्चा की गई और उनसे संबंधित नियमों एवं कानूनों में सरलीकरण करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए ताकि आमजन से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो सके। साथ ही, मंत्री समूह के सदस्यों ने गैर खातेदारी से खातेदारी में बदलने के नियमों का सरलीकरण किए जाने के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी। राजस्व मंत्री एवं इस समिति के समन्वयक रामलाल जाट ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लग रहे शिविरों के माध्यम से लाखों को राहत मिली है। राज्य सरकार की ओर से कई नियमों और कानूनों का सरलीकरण करते हुए आम लोगों को लाभ देने का कार्य किया है। साथ ही, इस मंत्री समूह समिति का गठन किया गया है ताकि शिविरों के दौरान धरातल पर आ रही समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान दर्ज सभी प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।