कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए खिलाड़ीयो ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली
Type Here to Get Search Results !

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए खिलाड़ीयो ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली




मण्डीदीप। 
औद्योगिक नगर में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए 
कोविड वैक्सीन का टीका लगाने को लेकर नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव कर रहा है। जिसके लिए षुक्रवार को नगर पालिका परिषद, स्वामी विवेकानंद स्र्पोटस एकाडमी, जनअभियान परिषद, व सेवा समिति के सयुक्ंत प्रयास से  नगर के प्रमुख मार्गों, बाजारों में वैक्सीन लगाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें कोविड वैक्सीन को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई। वहीं लाउडस्पीकर से कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक का संदेश दिया गया। जागरूकता रैली को नगर पालिका सीएमओ सुधीर उपाध्याय, उपयंत्री मंयक तोमर, स्वामी विवेकानंद स्र्पोटस एकाडमी के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद जैन, व जनअभियान परिषद  की ब्लाक समन्वयक निषा बोरकर व प्रीति चैरासिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली बास्केट बाल मैदान से प्रारंभ होकर मंगलबाजार, इन्द्र पुरी चैराहा, पटेल नगर, होते हुए पुनः आयोजन स्थल पर पहुंची जहां पर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। कोविड महामारी का प्रकोप बहुत हद तक कम हो चुका है। ऐसे में कोविड संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोविड टीका लगाना कारगर सिद्ध हुआ है। नगर पालिका के स्वच्छता एंबेसडर अमित जैन,  प्रभारी मयुर गेडांम, जनअभियान परिषद की निषा बोरकर ने बताया कि कोविड टीका लगाने से कोरोना संक्रमण के प्रति शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। जिससे संक्रमण का खतरा कम होता है। कोविड टीके के दोनों डोज लेना आवश्यक है। जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया है। वे जल्द अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड का टीका लगवाए और स्वयं के साथ ही अपने परिवार को कोविड सुरक्षा कवच प्रदान करें।इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ सुधीर उपाध्याय, उपयंत्री मंयक तोमर, स्वामी विवेकानंद स्र्पोटस एकाडमी के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद जैन, व जनअभियान परिषद  की ब्लाक समन्वयक निषा बोरकर व प्रीति चैरासिया, नगरपालिका के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमित जैन, एकाडमी के सचिव जितेन्द्र मैना, घनष्याम गोस्वामी, अमन पतरे, राम सर, किरण केवट, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 
Attachments area





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------