विद्यार्थी वंचित वर्ग के फ्रेंड, फिलॉस्फर, गाइड बनें ग्रामीणों का विकास प्रयासों में सहयोग करें : राज्यपाल श्री पटेल हिंदी विश्वविद्यालय द्वितीय दीक्षांत समारोह सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

विद्यार्थी वंचित वर्ग के फ्रेंड, फिलॉस्फर, गाइड बनें ग्रामीणों का विकास प्रयासों में सहयोग करें : राज्यपाल श्री पटेल हिंदी विश्वविद्यालय द्वितीय दीक्षांत समारोह सम्पन्न



राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने छात्र-छात्राओं से कहा है कि अनुसूचित जनजातीय, ग्रामीण, पिछड़े क्षेत्रों के निवासियों, कमजोर और वंचित वर्गों का फ्रेंड, फिलॉस्फर और गाइड के रूप में सहयोग करें। उन्हें विकास के कार्यक्रम और योजनाएँ, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि के लाभ दिलाने में सहयोग करें।राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थेउल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के नव निर्मित परिसर में आयोजित यह पहला दीक्षांत समारोह है।
   राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने का सामर्थ्य, कौशल और संस्कार प्रदान करने के केंद्र बनें। दुनिया को बदलने का सबसे शक्तिशाली साधन शिक्षा व्यक्ति और राष्ट्र के लिए तभी उपयोगी होती है, जब वह राष्ट्रीय जीवन-दर्शन पर आधारित हो। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय मानव पर्यावरण हितैषी जीवन शैली का मॉडल बनें। पौध-रोपण और उनकी देखभाल के संस्कार छात्र-छात्राओं में मजबूत करें। प्रधानमंत्री जी के भारतीय सनातन संस्कृति की मूल भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के द्वारा सबके साथ, सबके प्रयास से सबका विकास के कार्यों में सहयोग करें।
   राज्यपाल ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें। आत्म-निर्भर भारत का निर्माण कर समर्थ और समृद्ध नए भारत के निर्माण में योगदान दें। गाँवों में जाएँ, ग्रामीणों के स्वच्छता और आत्म-निर्भरता के प्रयासों में सहयोग कर, गाँवों को ऐसा बनवाएँ, जिनकी आत्मा गाँव की और सुविधाएं शहर की हों। उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी और भारत रत्न मदनमोहन मालवीय की जयंती पर उनका स्मरण कर नमन किया। कहा कि महापुरूषों की जयंती उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में उतारने का प्रसंग है। राज्यपाल ने उपाधि और पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई और शुभकामनाएँ दी।



 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------