भोपाल : पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआरआई) की अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मंजूलता खत्री ने बताया है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पीटीआरआई और मेनिट का संयुक्त प्रशिक्षण सत्र इसी माह में प्रस्तावित है। गुरुवार को जहाँगीराबाद स्थित पीटीआरआई मुख्यालय में सड़क सुरक्षा संबंधी सभी नोडल एजेंसियों के अधिकारियों से प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक चर्चा की गई।

श्रीमती खत्री ने बताया कि सभी नोडल अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये और बेहतर तरीके से कार्य करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण मेनिट और पीटीआरआई संयुक्त रूप से दिसम्बर माह में ही आयोजित करेगा। बैठक में नोडल अधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक पीटीआरआई श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया भी उपस्थित थे।