बिलासपुर । भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा सतनाम शोभायात्रा का भव्य स्वागत कर समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। 18 दिसम्बर महान संत गुरूघासी दास बाबा जी की जयंती पर्व के पूर्व बिलासपुर के महंत बाड़ा से निकाली गई भव्य शोभायात्रा का स्वागत विकास भवन के पास किया गया।
शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे 8 प्रतिमूर्ति समाज प्रमुख का पुष्पमाला पहनाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया तथा शोभायात्रा में शामिल स्वजातीय बंधुओं के उपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष किशोर राय, मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या, महेश चंद्रिकापुरे, मनीष अग्रवाल के साथ मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने परम पूज्य बाबा गुरूघासीदास जी की गुरू गद्दी में पुष्पाजंलि अप्रण कर श्रीफल चढाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, किशोर राय, चंद्रप्रकाश सूर्या, मनीष अग्रवाल, महेश चंद्रिकापुरे, जुगल अग्रवाल, राजेश रजक, योगेश बोले, नरेन्द्र कोशले, अनुज टंडन, जवाहर बांधेकर, वेदलाल बघेल भरत बघेल सहित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे।