कोरोना वायरस दुनियाभर में अपना कहर बरपा रहा है और इसने खेल जगत को भी अपनी चपेट में ​ले लिया है। खेल जगत में क्रिकेट भी कोरोना की चपेट में है। ताजा मामला अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेली जा रही व्हाइट बॉल सीरीज का हैजहां कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इस सीरीज में अंपायरिंग की टीम का एक मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैजिसके बाद दोनों टीमों के बीच रविवार होने वाला पहला वनडे मैच रद्द कर दिया गया है। पहला वनडे फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाना था। यूएसए क्रिकेट ने एक बयान में कहा, 'यूएसए क्रिकेट क्रिकेट आयरलैंड और आईसीसी के साथ-साथ मिलकर काम करना जारी रखेगाताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीरीज के बाकी बचे मैच हो सके।

अमेरिकी कैंप का एक नेट बॉलर भी पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि वह अमेरिकी टीम का हिस्सा नहीं है। ​मेजबान टीम के क्रिकेट बोर्ड ने कहा के आयरलैंड और अमेरिका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही खेले जाएंगे। ये मैच 28 और 30 दिसंबर को खेले जाएंगे।