![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/55.jpg)
विदेशी कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ की सूची में एक नाम और जुड़ गया है। सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी वीएम सॉफ्टवेयर ने आनंद ईश्वरन को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है।
डाटा प्रबंधन समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी वीएम सॉफ्टवेयर (Veeam Software) की कमान अब भारतीय मूल के आनंद ईश्वरन संभालेंगे।
उन्हें कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का सदस्य नियुक्त किया गया है।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा हया है कि आनंद ईश्वरन विलियम एच लार्जेंट की जगह लेंगे जो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन की अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सीईओ पद से हट रहे हैं।
कंपनी का मुख्यालय स्विट्जरलैंड में स्थित है
ईश्वरन की नियुक्ति को लेकर लार्जेंट ने कहा कि आनंद ईश्वरन जैसा अनुभवी व्यक्ति हमें सफलता के एक नए युग में ले जाएगा। ईश्वरन अपने साथ नए बिजनेस मॉडल विकसित करने का बड़ा अनुभव लेकर आएंगे।
इससे हमें अपने कारोबार को बेहतर करने में मदद मिलेगी।
वीएम से पहले रिंग सेंट्रल के सीओओ थे ईश्वरन
वीएम से जुड़ने से पहले ईश्वरन रिंगसेंट्रल इंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) और अध्यक्ष थे।
वह माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम कर चुके हैं।
यहां पर ईश्वरन ने कंपनी की इंडस्ट्री एवं डिजिटल, कस्टमर केयर और कस्टमर सक्सेस टीमों का नेतृत्व किया था।
इसके अलावा वह सॉफ्टवेयर कंपनी SAP के कार्यकारी उपाध्यक्ष और एचपी में वैश्विक सॉफ्टवेयर सेवाओं में उपाध्यक्ष रहे हैं। वह विग्नेट (अब ओपेनटेक्स्ट) में वैश्विक सेवाओं के उपाध्यक्ष व ब्राउन कन्सल्टिंग (अब फेयर आइजक) में वरिष्ठ प्रबंधक की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.