जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज जैजैपुर ब्लाक के ग्राम कमलीडीह में जैजैपुर विधायक श्री केशव चंद्रा की चाची श्रीमती नानी बाई चंद्रा के आकस्मिक निधन पर आज आयोजित दशगात्र कार्यक्रम मे शामिल होकर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
     डॉ. महंत ने विधायक श्री केशव चंद्रा सहित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। आज  दशगात्र के कार्यक्रम में चंद्रपुर विधायक श्री राम कुमार यादव सहित पंचायत और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। उन्होंने भी स्वर्गीय श्रीमती नानीबाई को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।