बिलासपुर । पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने राज्य व बिलासपुर की शहर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों में फैल रहे डायरिया के लिए सरकार जिम्मेदार हैं। मैंने मंत्री रहते शहर की जनता को शुद्ध उपलब्ध कराने के लिए अमृत मिशन योजना के लिए 300 करोड़ रुपए स्वीकृत कराया। लेकिन, कांग्रेस सरकार उस योजना को अब तक अमल में नहीं ला सकी है। उन्होंने राज्य सरकार व नगर निगम की नाकामी के चलते शहर के लोगों को गंदा पानी उपलब्ध कराने के आरोप भी लगाए।
अमर अग्रवाल ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि नगर निगम के विभिन्न वार्डों में डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है। अब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है। फिर भी नगर निगम के प्रतिनिधी उदासीन है। उन्हें इन मौतों की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार रहते उन्होंने शहरवासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए अमृत जल मिशन योजना के तहत 300 करोड़ रुपए स्वीकृत कराया।
खूंटाघाट से पानी शहर पहुंचेगा तथा फिल्टर होकर घर-घर पहुंचाने की योजना है, जिसके लिए शहर भर में पाइप लाइन बिछाकर शीघ्र चालू कराया जाना था। लेकिन यह काम भी आज तक पूरा नहीं हो सका है। इस योजना को शीघ्र शुरू की जाए, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। उन्होंने कहा कि शहर सरकार में बैठे नुमाइंदे अपनी रोटी सेकने में लगे हैं। शहर के हर मोहल्ले में गंदगी का आलम है और नालियां बजबजा रही है। इसके चलते शहर में लगातार बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप से लोगों का जीना दुभर हो गया है। इस समस्या से भी निजात दिला देते। लेकिन उसमें भी नाकाम हैं।